मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 3, 2025 1:16 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: मूसलाधार बारिश के कारण राजौरी जिले में कई जगह भूस्खलन, कई मार्ग अवरुद्ध

 
 
जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश के कारण राजौरी जिले में कई जगह भूस्खलन हुआ है, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राजौरी के कल्लर में जम्मू-राजौरी-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा भूस्खलन हुआ है, जहाँ 2 से 3 रिहायशी मकान क्षतिग्रस्त होने होने की आशंका है। 
 
 
इस बीच, लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण आज तेरयाथ-मौगला-कालाकोट मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है। क्षेत्र में तेज बारिश अभी भी जारी है। एक अन्य घटना में, राजौरी में शिव मंदिर के पास सर्कुलर रोड पर भूस्खलन और पेड़ गिरने की घटना हुई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुँच गईं और मलबा हटाने तथा यातायात बहाल करने के लिए काम कर रही हैं। भूस्खलन के कारण ज़िले भर के कई संपर्क मार्ग भी कट गए हैं, जिससे निवासियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। अधिकारियों ने जनता से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला