जुलाई 23, 2025 12:22 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: मूसलाधार बारिश और खराब मौसम के बीच जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर यातायात सामान्य रूप से जारी

 
 
जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश और खराब मौसम के बीच जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्‍या-44 पर यातायात सामान्य रूप से चल रहा है। आकाशवाणी के जम्मू संवाददाता ने बताया है कि श्री अमरनाथ यात्रा के जत्‍थे रामबन जिले से पहलगाम और बालतल की ओर सामान्य रूप से आगे बढ़ रहे हैं। 
 
 
इस बीच, खराब मौसम के मद्देनजर जम्मू संभाग के राजौरी, रियासी और रामबन जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को आज बंद करने की घोषणा की गई है। बनिहाल, खारी, उखराल और गूल जोन के शैक्षणिक संस्थान भी आज बंद रहेंगे। हालांकि, शिक्षा क्षेत्र बटोटे और रामबन के अन्‍य शैक्षणिक संस्थान खुले रहेंगे। ये निर्णय छात्रों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए लिये गये हैं।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला