जम्मू-कश्मीर में जन स्वास्थ्य सुरक्षित रखने के उद्देश्य से और मतदाताओं के अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इस केंद्रशासित प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने समूचे जम्मू-कश्मीर के सभी निर्वाचन केंद्रों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया है। कश्मीर स्वास्थ्य सेवा निदेशालय द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मतदान केंद्रों में धुंआ मुक्त वातावरण सुनिश्चित करने की अपील की गई है। जम्मू-कश्मीर देश के उन चुनिंदा राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में शामिल हो गया है जहां ऐसे आदेश जारी किए गए हैं। ऐसे ही आदेश त्रिपुरा में भी जारी किए गए हैं।
Site Admin | अप्रैल 18, 2024 1:46 अपराह्न
जम्मू-कश्मीर: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी निर्वाचन केंद्रों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया
