केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी पांडुरंग के पोले ने कल उत्तरी कश्मीर का दौरा किया। उन्होंने बारामुला के इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए तैयार किये गये मतगणना केन्द्र और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरे का उद्देश्य लोकसभा चुनाव 2024 के लिए निर्बाध प्रबंधन को सुनिश्चित करना था।
इस निरीक्षण के दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी ने चुनावी प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए तैयार किये गये मतगणना केन्द्र और स्ट्रांग रूम में की जा रही व्यवस्था और सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने चुनावी प्रक्रिया की शुचिता और प्रामाणिकता को बनाए रखने की सुरक्षा तैयारियों का भी मूल्यांकन किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सुचारू निर्वाचन प्रक्रिया को सुनिश्चित करने संबंधी प्रबंधों की जानकारी दी गई। उन्हें जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक उपायों का कड़ाई से पालन किये जाने के बारे में भी बताया गया। श्री पोले ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बनाए रखने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित चुनावी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने और ठोस प्रबंध के महत्व पर बल दिया।