मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 17, 2025 10:38 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मिशन युवा-युवा उद्यमी विकास अभियान के शुभारंभ से पहले तैयारियों की समीक्षा के लिए की बैठक की अध्यक्षता

जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कल मिशन युवा – युवा उद्यमी विकास अभियान के शुभारंभ से पहले उसकी तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक की अध्यक्षता की। यह अभियान उद्यमिता, कौशल विकास और समावेशी आर्थिक सहभागिता के माध्यम से युवाओं के सशक्तीकरण के उद्येश्य से की जा रही परिवर्तनकारी पहल है।

 

मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान श्रम और रोजगार मंत्रालय की ओर से पूरे जम्मू-कश्मीर में घर-घर मानक सर्वेक्षण के सिलसिले में किए गए अभूतपूर्व कार्य की सराहना की।

   

 

श्रम और रोजगार मंत्रालय के सचिव कुमार राजीव रंजन ने बैठक में सर्वेक्षण के निष्कर्षों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने इसके चार आधार स्तंभों- संस्कृति, पूंजी, क्षमता और संपर्क का विशेष रूप से उल्लेख किया।

 

 

उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण को इस तरह से तैयार किया गया है ताकि उद्यमशीलता की संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सके और ऐसा तंत्र बनाया जा सके जो 18 से 49 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों को कम से कम 1 लाख 37 हजार नए उद्यम स्थापित करने में सक्षम बना सके और इस प्रकार अगले पांच वर्षों में रोजगार के लगभग चार लाख पच्चीस हजार अवसरों का सृजन किया जा सके।       

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला