जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में कल जम्मू में राज्य विधानमण्डल की बैठक हुई। इसमें कई प्रशासनिक प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इन प्रस्तावों में श्रीनगर के अचन डंपिंग ग्राउंड पर कचरे के जैविक रूप से निपटान संबंधी योजना शामिल है।
इनमें प्रदेश की नदियों के संरक्षण से संबंधित कई योजनाएं शामिल हैं। मंत्रिमण्डल ने श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में आपातकालीन ऑपरेशन थियेटर के लिए एक नए अस्पताल ब्लॉक के निर्माण के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी।