जम्मू-कश्मीर में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों की सुरक्षा के लिए पूर्व सैनिकों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई है। यह प्रस्ताव जम्मू-कश्मीर सैनिक कल्याण बोर्ड ने रखा था। इसके लिए 4 हजार पूर्व सैनिक स्वयंसेवियों की पहचान की गई है। इनमें से 435 के पास लाइसेंसी हथियार भी हैं। इन पूर्व सैनिकों को प्रदेश के सभी 20 जिलों में बिजली केंद्रों, पुलों, सरकारी प्रतिष्ठानों और अन्य संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा में लगाया जाएगा।