जम्मू-कश्मीर में मतगणना से एक दिन पहले जम्मू और कठुआ में मतगणना केंद्रों और उसके आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि निर्वाचन अधिकारी और जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट सचिन कुमार वैश्य ने मतगणना स्थलों पर सुरक्षा उपायों, लॉजिस्टिक और आवश्यक सुविधाओं की समीक्षा की। प्रशासन ने कर्मचारियों को पूरी तरह से प्रशिक्षित किया है और सभी मतदान एजेंटों को मतगणना प्रक्रिया के लिए जानकारी दी है। मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। कठुआ में उधमपुर-कठुआ लोकसभा क्षेत्र के लिए भी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनायत अली चौधरी ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। अंतर्राष्ट्रीय सीमा और चौकियों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Site Admin | जून 3, 2024 5:50 अपराह्न
जम्मू-कश्मीर: मतगणना से एक दिन पहले जम्मू और कठुआ में मतगणना केंद्रों और उसके आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई
