जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल ने राज्य में प्रमुख बजट घोषणाओं के कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने बजट भाषण में प्रधानमंत्री की सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत अंत्योदय अन्न योजना परिवारों के लिए 200 यूनिट मुफ्त बिजली और 10 किलोग्राम मुफ्त राशन देने की घोषणा की थी। श्री अब्दुल्ला ने 10 लाख से अधिक बुजुर्गों, विधवाओं, तलाकशुदा और विशेष रूप से दिव्यांगजनों के लिए पेंशन में वृद्धि की भी बात कही थी।
नई योजना के अनुसार, 60 वर्ष से कम आयु वालों के लिए मासिक पेंशन एक हज़ार 250 रुपये, 60 से 80 वर्ष की आयु वालों के लिए एक हज़ार 500 रुपये और 80 वर्ष से अधिक के लिए दो हज़ार रुपये होगी। इसके अलावा अंत्योदय अन्न योजना श्रेणी की लड़कियों के लिए विवाह सहायता योजना को बढ़ाया गया है, जिसमें वित्तीय सहायता 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दी गई है।