जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल ने सोमवार को विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अभिभाषण को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में कल शाम जम्मू में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गई। उपराज्यपाल का अभिभाषण उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों और रूपरेखा की जानकारी देगा। 3 मार्च को विधानमंडल कक्ष में सवेरे 10 बजे उपराज्यपाल का संबोधन अगले वित्तीय वर्ष के लिए सरकार का एजेंडा तय करेगा। अभिभाषण में विभिन्न सरकारी विभागों की रूपरेखा शामिल है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला 7 मार्च को विधान सभा में अपना पहला बजट प्रस्तुत करेंगे। जम्मू-कश्मीर विधानसभा का 43 दिन का बजट सत्र 03 मार्च को शुरू होगा।
Site Admin | फ़रवरी 25, 2025 8:25 पूर्वाह्न
जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल ने सोमवार को विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अभिभाषण को मंजूरी दी