जम्मू-कश्मीर में 275 किलोमीटर लम्बा महत्वपूर्ण जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 44) भारी बर्फबारी के कारण यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। हमारे जम्मू संवाददाता ने खबर दी है कि कल रात काजीगुंड सैक्टर में भारी बर्फबारी के कारण जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने-जाने के लिए सभी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है कि जब तक मौसम में सुधार नहीं हो जाता और सडकें साफ नहीं हो जाती तब तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने से बचें।
इस बीच, कश्मीर क्षेत्र के शोपियां जिले के साथ जम्मू डिवीजन में राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती जिलों को जोड़ने वाला वैकल्पिक ऐतिहासिक मुगल रोड आज लगातार दसवें दिन बंद रहा। कल रात पीर पंजाब की ऊंची पहाडियों पर भी ताजा बर्फबारी हुई। इसके कारण एक दो दिन में खुलने वाली मुगल रोड अब कुछ और दिन बंद रहेगी। इस रोड को दस दिन पहले बंद कर दिया गया था। अभियांत्रिकी विभाग ने पिछले सोमवार को सडक से बर्फ हटाने का काम पूरा कर लिया था लेकिन फिसलन के कारण सडक को बंद ही रखना पडा। पूरे कश्मीर क्षेत्र में ताजा बर्फबारी के कारण सर्दी बढ जाने से सामान्य जीवन पर असर पडा है। मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण दोपहर तक हल्की से मध्यम बर्फबारी जारी रहेगी। आज दोपहर बाद मौसम में सुधार की संभावना है।