मई 2, 2024 7:37 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्‍मीर: भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश करने वाले पाकिस्तानी घुसपैठिए को बीएसएफ ने मार गिराया

जम्मू-कश्‍मीर के सांबा जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने कल रात भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश करने वाले एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। बीएसएफ की 125वीं बटालियन के जवानों ने सीमा पर कुछ संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद घुसपैठिए को रूकने के लिए कहा लेकिन उसके आगे बढ़ते रहने पर जवानों को मजबूरन गोली चलानी पड़ी जिससे उसकी मौत हो गई।

इस घटना की जानकारी होने के बावजूद पाकिस्तान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं की गई। बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला