राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए देश के विभिन्न भागों में रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में 12 अप्रैल को जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कठुआ में 10 अप्रैल को पार्टी उम्मीदवारों के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के भी अगले सप्ताह जम्मू डिवीजन में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है।
उधमपुर और जम्मू लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल तथा 26 अप्रैल को मतदान होगा। उधमपुर से भारतीय जनता पार्टी की ओर से दो बार के सांसद तथा केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह से है। जम्मू में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर जुगल किशोर शर्मा को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस ने अपने कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला को चुनाव मैदान में उतारा है।