मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 25, 2024 8:54 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: बारामुला जिले के गुलमर्ग के बोटा-पथरी इलाके में आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर हमला किया

कश्मीर घाटी में कल देर रात बारामुला जिले के गुलमर्ग के बोटा-पथरी इलाके में आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर हमला किया। चिनार कोर के सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान सेना के दो जवान और दो पोर्टर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों की तलाश के लिए व्यापक अभियान शुरू कर दिया है।

 

कश्मीर घाटी में एक सप्ताह से भी कम समय में यह दूसरा ऐसा हमला है। इससे पहले, रविवार को गांदरबल जिले के गंगनगीर इलाके में एक निर्माण स्थल पर आतंकवादियों ने बडगाम जिले के छह लोगों और एक डॉक्टर की हत्या कर दी थी।

 

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बोटा-पथरी गुलमर्ग में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों से बात कर उन्हें आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी आतंकवादी घटना की निंदा की है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला