अक्टूबर 3, 2024 5:42 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच धार्मिक उत्साह के साथ नवरात्रि का नौ दिवसीय उत्‍सव शुरू

जम्मू-कश्मीर में बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच, धार्मिक उत्साह के साथ नवरात्रि का नौ दिवसीय उत्‍सव आज शुरू हो गया। श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए प्रतिदिन 45 हजार से अधिक तीर्थयात्री पहुंचते हैं। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इस दौरान बड़ी संख्‍या में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए कटरा रेलवे स्टेशन पर नए पंजीकरण काउंटर शुरू किए हैं। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अंशुल गर्ग ने कहा है कि तीर्थयात्रियों के लिए आरामदायक और शांतिपूर्ण यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।