मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 31, 2024 7:42 पूर्वाह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर: बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हुई, राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति प्रकट की शोक संवेदना 

जम्‍मू-कश्‍मीर में कल हुई बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है और 69 लोग घायल हो गए हैं। यात्रियों से भरी यह बस उत्‍तर प्रदेश और राजस्थान के रहने वाले तीर्थयात्रियों को लेकर रियासी जिले के शिवखोरी जा रही थी। इस बस के जम्‍मू-जिले के अखनूर क्षेत्र की एक गहरी खाई में गिर जाने से यह दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना के तुरंत बाद अखनूर क्षेत्र के निवासी, पुलिस और टांडा इकाई के आस-पास की सेना ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया। दुर्घटना में सभी घायलों को उप-जिला अस्पताल अखनूर पहुंचाया गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को जम्‍मू के जीएमसी अस्पताल पहुंचा दिया गया है। इस बीच, जम्‍मू के जिला मजिस्ट्रेट ने इस दुर्घटना के कारणों के जांच के आदेश दिए हैं। राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि इस बस दुर्घटना में हुई तीर्थयात्रियों की मृत्यु के बारे में सुनकर बहुत दु:ख हुआ। उन्‍होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में बस दुर्घटना में मारे गए लोगों प्रति दुख व्यक्त किया है। उन्‍होंने कहा कि प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजनों के दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।