मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 29, 2025 1:33 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों ने जम्मू संभाग में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज किया

जम्मू-कश्मीर में पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों ने कल जम्मू संभाग में करीब 24 स्थानों पर आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया, जिसमें मुख्य रूप से नियंत्रण रेखा -एलओसी के पास ऊंचे और घने जंगलों के इलाकों को निशाना बनाया गया। हमारे संवाददाता ने बताया कि इन अभियानों का उद्देश्य आतंकी नेटवर्क को समाप्‍त करना है।

 

राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती जिले में आतंकी गतिविधियों ज्‍यादा होती हैं। पिछले वर्ष आतंकवादियों ने छह अन्य जिलों- रियासी, डोडा, किश्तवाड़, कठुआ, उधमपुर और जम्मू में भी अपना गढ़ बना लिया था। इन जिलों में आतंकी घटनाओं में 18 सुरक्षाकर्मियों और 14 नागरिकों सहित 44 लोगों की जान चली गई थी।