जनवरी 24, 2025 11:25 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने परिचालन तैयारियों का आकलन करने के लिए बसंतगढ़ का दौरा किया

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने कठुआ, डोडा और उधमपुर जंक्शनों के केन्‍द्र बिन्‍दु पर परिचालन तैयारियों का आकलन करने के लिए बसंतगढ़ का दौरा किया। महानिदेशक ने इन क्षेत्रों में सुरक्षा व्‍यवस्‍था बनाए रखने में कर्मियों के समर्पण और कड़ी मेहनत की सराहना की।

 

उन्होंने क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए बेहतर सुरक्षा उपायों को लागू करने का निर्देश भी दिया। श्री प्रभात ने पुलिस और बसंतगढ़ के निवासियों के बीच विश्वास और सहयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे जनता की शिकायतों का तुरंत समाधान करें। इस अवसर पर उन्‍होंने पुलिस के बुनियादी ढांचे और परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से चल रही विकास पहलों की भी समीक्षा की।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला