केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में पुलिस ने जम्मू क्षेत्र के आठ जिलों में 19 आतंकरोधी इकाइयां बनाई हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि यह कदम जम्मू क्षेत्र में बढ़ रही आतंकवादी गतिविधियों के मद्देनजर लिया गया है। इन इकाइयों के पास आधुनिक संसाधन और प्रशिक्षण प्राप्त होगा जिससे जम्मू क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों में कमी आयेगी।
हर इकाई का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक करेंगे। इन जिलों में उधमपुर, कठुआ, रियासी, डोडा, किश्तवाड़, रामबन, राजौरी और पुंछ शामिल हैं। ये इकाइयां मुख्य रूप से पीरपंजाल क्षेत्र और चेनाब घाटी पर नजर रखेंगी।