मई 5, 2024 8:50 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्‍मीर: पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हुआ आतंकी हमला, एक एयरमैन शहीद और पांच सैनिक घायल 

जम्मू-कश्‍मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में एक एयरमैन शहीद हो गया और पांच सैनिक घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर है। यह हमला कल शाम सीमावर्ती पुंछ जिले के शाह सत्‍तार वन-क्षेत्र में हुआ। यह इस वर्ष सशस्त्र बलों पर पहला बड़ा आतंकी हमला है।

घायल वायु सैनिकों को इलाज के लिए ऊधमपुर में सेना के अस्पताल जाया गया है। आतंकियों की धरपकड़ के लिए राष्‍ट्रीय राइफल्‍स ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि पुंछ में 25 मई को मतदान होना है।