जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में कल शाम नियंत्रण रेखा के संवेदनशील इलाकों और सांबा जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान के ड्रोन देखे गए, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई की। हमारे संवाददाता ने बताया है कि पुंछ जिले में दिगवार सेक्टर में एक ड्रोन कई मिनट तक मंडराता रहा, जिसके बाद सेना के जवानों ने जवाबी फायरिंग की। ऐसा ही एक ड्रोन रामगढ़ सेक्टर में भी देखा गया। किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए सुरक्षा बलों को तुरंत हाई अलर्ट पर रखा गया। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और गश्त बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां सीमा पर सतर्कता बनाए हुए हैं।
Site Admin | जनवरी 16, 2026 12:11 अपराह्न
जम्मू-कश्मीर: पुंछ और सांबा में पाकिस्तानी ड्रोन दिखने के बाद सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर