जम्मू-कश्मीर में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री जावेद अहमद डार ने आज विधानसभा को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना – पीएमएवाई के तहत योजना की शुरुआत से अब तक 4 हजार तीन सौ 68 मकान स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 4 हजार 62 मकान सभी किश्तों के भुगतान के साथ पूरे हो चुके हैं।
मंत्री ने कहा कि पीएमएवाई के तहत योग्य लाभार्थियों के लिए औपचारिकताएं पूरी करने में कोई बाधा नहीं है, क्योंकि पात्रता मानदंडों में ढील दी गई है, जिसमें आय सीमा में वृद्धि और नई सुविधाएं शामिल हैं।