मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 23, 2025 1:24 अपराह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर: पिछले 50 दिन में रहस्‍यमयी बीमारी के कारण 17 लोगों की हो चुकी है मृत्‍यु

जम्‍मू-कश्‍मीर में राजौरी जिले के बढाल गांव से तीन बहनों सहित चार और मरीजों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। इस क्षेत्र में पिछले 50 दिन में रहस्‍यमयी बीमारी के कारण 17 लोगों की मृत्‍यु हो चुकी है।

 

बढाल गांव की 16 से 22 वर्ष की उम्र की तीन बहनों और एक व्‍यक्ति को अचानक तबियत बिगड़ने पर राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। यह चारों रोगी उन तीन परिवारों के निकट संबंधी हैं जिनके परिजनों की रहस्‍यमयी बीमारी से मृत्‍यु हुई है।

 

केन्‍द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गठित विभिन्‍न मंत्रालयों की टीम ने कल भी लगातार तीसरे दिन मौत के कारणों की जांच की। इस बीच जम्‍मू के मंडल आयुक्‍त और अपर-पुलिस महानिदेशक ने कल हालात का जायजा लेने के लिए बढाल गांव का दौरा किया।

 

उन्‍होंने ग्रामवासियों की सुरक्षा के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की। मंडल आयुक्‍त ने सभी संबंधित अधिकारियों को पूरे समन्‍वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया ताकि सभी उपायों का प्रभावी कार्यान्‍वयन सुनिश्चित हो सके।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला