पिछले 5 वर्षों में जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास और रखरखाव पर 29 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कल संसद में एक प्रश्न का जवाब देते हुए बताया कि सरकार ने पिछले पांच वर्षों में एक हजार किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण किया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सड़क नेटवर्क के आधुनिकीकरण के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे है। इनमें राजमार्गों को चार लेन का बनाने और कई सुरंगों के निर्माण सहित अन्य महत्वाकांक्षी परियोजनाएं जारी हैं। श्री गडकरी ने कहा कि बुनियादी ढांचे में निरंतर निवेश के साथ केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में राजमार्गों के निर्माण में तेजी ला रही है। राज्य में आर्थिक और क्षेत्रीय विकास पर बल देते हुए यात्रा को सुरक्षित और अधिक सुगम बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।