जम्मू-कश्मीर में रातभर पाकिस्तान सेना द्वारा नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पार भारी गोलीबारी में नौ नागरिकों की मौत हो गई और 41 से अधिक नागरिक घायल हो गए।
आकाशवाणी संवाददाता ने बताया है कि भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले करने के बाद पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन का भारतीय सेना भी कडा जवाब दे रही है।
पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पार चौकियों से भारी गोलीबारी की गई। पाकिस्तान द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी में निर्दोष नागरिकों की जान चली गई।
पाकिस्तान द्वारा गोलाबारी के कारण पुंछ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कई नागरिकों की मौत हो गई तथा 28 नागरिक घायल हो गएा। अधिकारियों ने जम्मू क्षेत्र के पांच सीमावर्ती जिलों, जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को आज बंद रखने का आदेश दिया है।
मनकोट के अलावा, पुंछ में कृष्णा घाटी और शाहपुर क्षेत्रों, जम्मू क्षेत्र के राजौरी जिले में लाम, मांजकोट और गंभीर ब्राह्मणों और कुपवाड़ा और बारामूला जिलों में करनाह और उरी क्षेत्रों में सीमा पार से भारी गोलाबारी की सूचना मिली थी।