मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 19, 2024 8:08 पूर्वाह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर: पहले चरण के विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड मतदान करने के लिए उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने मतदाताओं को दी बधाई

जम्‍मू-कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने पहले चरण के विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड मतदान करने के लिए मतदाताओं को बधाई दी है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में उपराज्‍यपाल ने कहा कि मतदाताओं की उत्‍साहजनक भागीदारी भारतीय लोकतंत्र की शक्ति और लोकतांत्रिक मूल्‍यों में लोगों के विश्‍वास को दर्शाती है। श्री सिन्‍हा ने कहा कि शांतिपूर्ण, स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष चुनाव में रिकॉर्ड मतदान भारतीय लोकतंत्र की शक्ति का प्रमाण है।

 

 

श्री सिन्‍हा ने कहा कि कल पहले चरण में 61 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। यह जम्‍मू-कश्‍मीर में जम्‍हूरियत के मजबूत होने का प्रमाण है। उन्‍होंने बताया कि डोडा, किश्‍तवाड, रामबन, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम और अनंतनाग के सात जिलों में मतदाताओं की लंबी कतारों ने लोकतंत्र विरोधी ताकतों के मनसूबों पर पानी फेर दिया। श्री सिन्‍हा ने कहा कि लोगों ने विभाजनकारी तत्‍वों के एजेंडे को नकारकर लोकतंत्र में अपने विश्‍वास की पुन: पुष्टि की है।    

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला