जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग ने एक नई पहल के अंतर्गत घर के मालिकों को अपनी संपत्ति होमस्टे के रूप में पंजीकृत कराने के लिए आमंत्रित किया है। इससे आगंतुकों को आराम, संस्कृति और गर्मजोशी भरे आतिथ्य का एक अनूठा अनुभव मिलेगा। इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को जम्मू के प्राकृतिक सौंदर्य, स्थानीय स्वाद और परंपराओं का प्रामाणिक अनुभव प्रदान करके स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देना है। इच्छुक घर मालिक ज़मीन के स्वामित्व या लीज़ डीड, परिवार के सदस्यों की सूची, भवन के फ़ोटो, चरित्र प्रमाण पत्र और आधार कार्ड जमा करके आवेदन कर सकते हैं।
Site Admin | नवम्बर 4, 2025 8:57 अपराह्न
जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग की नई पहल, घर मालिकों को अपनी संपत्ति होमस्टे के रूप में पंजीकृत करने का आमंत्रण