जम्‍मू-कश्‍मीर पर्यटन निदेशालय ने अनेक गतिविधियों के आयोजन के साथ विश्‍व पर्यटन दिवस मनाया गया

केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर में पर्यटन निदेशालय ने कल श्रीनगर में अनेक गतिविधियों के आयोजन के साथ विश्‍व पर्यटन दिवस मनाया। श्रीनगर में पर्यटन स्‍वागत केन्‍द्र पर एक सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें पर्यटन को बढावा देने की प्रक्रिया में पर्यावरण की सुरक्षा पर विशेष ध्‍यान देने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर कश्‍मीर के पर्यटन निदेशक राजा याकूब ने सभी संबंधित पक्षों से पर्यटन क्षेत्र में हरित पहल को बढावा देने की अपील की। पर्यटन निदेशालय ने दरगाह हजरतबल और शंकराचार्यजी मंदिर तथा अन्‍य कई क्षेत्रों में स्‍वछता अभियान आयोजित किए गये।