जुलाई 18, 2025 1:06 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया

जम्मू-कश्मीर ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया है। जम्मू नगर निगम, केंद्र शासित प्रदेश का सबसे स्वच्छ शहर बनकर उभरा है। आकाशवाणी के जम्मू संवाददाता ने बताया है कि जम्मू ने न केवल स्वच्छता में केंद्रशासित प्रदेश में शीर्ष स्थान हासिल किया है, बल्कि स्वच्छ भारत मिशन- शहरी के दूसरे चरण के तहत प्रतिष्ठित कचरा मुक्त थ्री-स्टार शहर प्रमाणन भी हासिल किया है।

 

 

इसके अतिरिक्त, शहर को अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता बुनियादी ढांचे और नागरिक भागीदारी में अपने निरंतर प्रयासों के लिए ‘प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर’ पुरस्कार मिला।

   

 

जम्मू-कश्मीर के शहरी स्थानीय निकायों के समग्र प्रदर्शन ने इस वर्ष उल्लेखनीय प्रगति दिखाई। सत्तर निकायों ने अब खुले में शौच मुक्त प्लस-ओडीएफ+ का दर्जा हासिल कर लिया है, जबकि दो ओडीएफ++ स्थिति तक पहुँच गए हैं।

 

 

जम्मू नगर निगम के आयुक्त और स्‍वच्‍छ भारत मिशन के प्रबंधन निदेशक डॉ. देवांश यादव ने केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री से नई दिल्ली में यह पुरस्कार प्राप्त किया।