मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 22, 2025 8:43 पूर्वाह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण को 85 प्रतिशत लागू करके महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल की

केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण को 85 प्रतिशत लागू करके महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। आकाशवाणी के जम्‍मू संवाददाता ने बताया कि ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के सचिव एजाज़ असद ने भरोसा जताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम के चुनौतीपूर्ण हालात के बावजूद 31 मार्च तक शेष लक्ष्‍य भी हासिल कर लिया जाएगा। उन्‍होंने यह भी कहा कि मार्च के अंत तक वित्‍तीय नियोजन और कुशल निधि उपयोग से प्रत्‍येक पात्र परिवार को यह सुविधा उपलब्‍ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा। सचिव ने कई जिलों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की, जहां योजना की पूर्णता दर 90 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने 31 मार्च तक सभी घरों को समय पर पूरा करने का रोडमैप भी दिया, जिसमें जिला अधिकारियों को प्रगति की बारीकी से निगरानी करने का काम सौंपा गया। उल्लेखनीय है कि 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की शुरुआत के बाद से, जम्मू-कश्मीर में 3 लाख 35 हजार से अधिक घरों को मंजूरी दी गई है, जिनमें से 2 लाख 85 हजार पहले ही पूरे हो चुके हैं। वर्ष 2024-25 में अब तक रिकॉर्ड 67 हजार 780 घर पूरे हो चुके हैं और मार्च के अंत तक और 82 हजार घर पूरे हो जाएंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला