मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 30, 2025 12:14 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: नागर विमानन मंत्रालय और एएआई की टीम ने उड़ान योजना के तहत किश्तवाड़ हवाई अड्डे के विस्तार प्रस्ताव की समीक्षा की

जम्मू-कश्मीर में नागर विमानन मंत्रालय और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की एक उच्च स्तरीय टीम ने उड़ान योजना के तहत किश्तवाड़ हवाई अड्डे के विस्तार के प्रस्ताव की समीक्षा की। पांच सदस्यीय टीम ने क्षेत्र का ज़मीनी स्तर पर आकलन और प्रस्तावित स्थल का दौरा किया।

 

उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठकें भी कीं। टीम अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपेगी, जिसके बाद आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

   

इस वर्ष के प्रारंभ में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने घोषणा की थी कि किश्तवाड़ को एक पूर्ण हवाई अड्डा और शहर के चौगान मैदान से सटी एक उन्नत हवाई पट्टी मिलेगी।