मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 24, 2024 12:25 अपराह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर: दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में 15,500 से अधिक विस्थापित कश्मीरी पंडित पात्र मतदाता 

जम्‍मूकश्‍मीर में कल होने वाले दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में 24 मतदान केंद्रों पर 15,500 से अधिक विस्थापित कश्मीरी पंडित पात्र मतदाता हैं। हमारे संवाददाता ने बताया कि विस्थापित कश्‍मीरी पंडित मध्‍य कश्‍मीर के श्रीनगर, बडगाम और गंदेरबल जिलों के 15 खंडों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 15,500 से अधिक कश्मीरी प्रवासी मतदाता कल दूसरे चरण के चुनाव में जम्‍मू, उधमपुर और दिल्‍ली में स्‍थापित 24 विशेष मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे। 
 
 
 
चुनावी प्रक्रिया का निरीक्षण कर रहे राहत और पुनर्वास आयुक्‍त अरविंद करवानी ने कहा कि जम्‍मू में इस तरह के 14700 से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं। वे 19 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 600 से अधिक कश्मीरी प्रवासी पंजीकृत मतदाता दिल्‍ली के चार मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे। उधमपुर जिले में इसी तरह के 350 से अधिक पंजीकृत मतदाता वोट डालेंगे।
 
 
 
25 लाख 69 हजार से अधिक मतदाता पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला, कांग्रेस प्रदेश प्रमुख और पूर्व मंत्री तारिक हामिद कर्रा, जम्मू कश्‍मीर भाजपा अध्‍यक्ष रवींद्र रैना, अपनी पार्टी प्रमुख सैय्यद अल्‍ताफ बुखारी, मंत्री अली मोहम्‍मद सागर और अब्दुल रहीम राथर के भाग्‍य का फैसला करेंगे। चुनावी दंगल में चार कश्‍मीरी पंडित भी हैं।