जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम को तीर्थयात्रियों की बस पर हमला करने वाले आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा बलों की 11 टीमें इस काम में लगी हैं। घटनास्थल के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि आतंकवादी हमले के बाद जम्मू और राजौरी जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जांच और तलाशी का कार्य तेजी से चल रहा है और 20 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा रही है।
उधमपुर-रियासी रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक रईस मोहम्मद भट ने बताया कि आतंकवादी हमले के बारे में सुरक्षाबलों को कुछ सुराग मिले हैं। ऐसी खबरें हैं कि लश्करे तैयबा के कमांडर अबू हमजा के इशारे पर किए गए इस हमले में चार आतंकवादी शामिल थे। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण, राज्य जांच एजेंसी और फोरेंसिक विभाग की टीमें जांच कर रही हैं।
रविवार को आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी थी। यह बस रियासी जिले में तेरयाथ गांव के पास कटरा में शिवखोरी मंदिर से माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी। गोलीबारी के बाद बस गहरी खाई में गिर गई जिसमें नौ लोग मारे गए और 41 घायल हो गए थे।