मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 17, 2024 10:16 पूर्वाह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर: झेलम नदी में नाव डूबने से छह लोगों की मृत्‍यु, लापता लोगों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी

कश्‍मीर घाटी में एक त्रासदीपूर्ण दुर्घटना में एक नाव झेलम नदी में डूब गई। इस नाव पर स्‍कूल के बच्‍चों सहित लगभग एक दर्जन लोग सवार थे। नाव के डूबने से चार बच्चों सहित छह लोगों की मृत्‍यु हो गई। लापता लोगों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

अधिकारियों के अनुसार स्‍कूल के सात बच्‍चों सहित 19 लोग इस नाव पर सवार थे। ये सभी यात्री श्रीनगर के गंदबल गांव के रहने वाले थे और बटवारा की ओर नदी पार कर रहे थे। सात लोगों को तुरंत बचा लिया गया है। इस नदी में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(एनडीआरएफ), राज्‍य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), पुलिस, सीआरपीएफ और सेना एक व्यापक बचाव अभियान चला रहे हैं।

बचाव अभियान की टीम नदी से नौ लोगों को बाहर निकालने में सफल रही है और उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया। अस्पताल में उनमें से छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया और तीन लोगों का इलाज चल रहा है। लापता लोगों में स्कूल के दो बच्चे और एक अभिभावक शामिल हैं।

कश्‍मीर के संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर, उपायुक्‍त श्रीनगर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीनगर गंदबल बटवारा में कल बचाव अभियान की निगरानी कर रहे थे। तीन लापता लोगों की तलाश करने के लिए भारतीय नौसेना, मार्कोस कमांडो को भी तैनात किया गया है।

इस बीच, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस घटना पर दु:ख व्यक्त किया है और पीड़ितों के परिजनों को प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।