मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 31, 2024 1:14 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: जम्मू रियासी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 372 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित

जम्मू-कश्मीर के जम्मू रियासी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में तीन सौ 72 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किये गये हैं। इन केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं।

आकाशवाणी संवाददाता ने बताया कि सीमा पर पाकिस्तानी गोलाबारी समेत अन्‍य संभावित खतरों को देखते हुए कल से यहां सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी।

चुनाव आयोग का यह फैसला जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने पर लोकसभा सीटों के परिसीमन के बाद आया है। अकेले राजौरी जिले के सुंदरबनी-कालाकोट निर्वाचन क्षेत्र में, 124 में से 102 मतदान केंद्र संवेदनशील बताये गये हैं।

जम्मू जिले में 1488 मतदान केंद्रों में से 53 और रियासी जिले में 425 में से 16 मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील क्षेत्र के रूप में की गई है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला