मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 25, 2024 6:18 अपराह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर: जम्‍मू निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी हुई

 

 जम्‍मू-कश्‍मीर में जम्‍मू निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जम्‍मू के जिला मजिस्‍ट्रेट ने जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। राजौरी और पुंछ प्रशासन ने जिलों में मोबाइल फोन पर वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क – वीपीएन सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया है। प्रशासन ने सभी संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल – सीएपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस को तैनात किया है। निष्‍पक्ष मतदान सुनिश्‍चित करने के लिए लगभग एक हजार 454 मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। कुल 22 उम्मीदवार मैदान में हैं।