जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में कल शाम बहुत से स्थानों पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली आंधी और भीषण वर्षा के साथ ओलावृष्टि के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। आंधी के कारण कई जगहों पर बहुत से पेड़, बिजली के खंभे और टॉवर उखड़ गये।
इसकी वजह से जम्मू प्रभाग के सभी 10 जिलों में बिजली पूरी तरह से गुल हो गई। वहीं, जम्मू शहर में और कुछ अन्य राजमार्गों पर गाड़ियों के आवागमन में भी बाधा आई।
जम्मू में सिविल सचिवालय की दीवार ढह जाने के कारण कुछ गाडियों को नुकसान हुआ जबकि बाहू किले के पास मोबाइल टॉवर गिर जाने से दो मोटर साईकिलों और एक घर के ढांचे को क्षति हुई। हालांकि इन घटनाओं से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में अभी वर्षा होने की संभावना है। अगले दो दिनों के दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की वर्षा और हिमपात हो सकता है और कुछ जगहों पर हल्की से तेज वर्षा होने के आसार हैं। इसके अतिरिक्त 19 अप्रैल को मौसम की स्थिति गंभीर रहने की संभावना है। इसको देखते हुए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए हैं।