सितम्बर 3, 2025 8:38 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: जम्मू के विभिन्न भागों में तेज वर्षा के कारण जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त

जम्मू-कश्मीर में जम्मू के विभिन्न भागों में कल देर रात से हो रही तेज वर्षा के कारण जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है। जोरदार बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया। इसके कारण ट्रैफिक जाम और दैनिक यात्रियों के लिए मुश्किलें पैदा हो गई हैं। जम्मू क्षेत्र में चेनाब, तवी, रावी और उझ सहित सभी प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। मौसम विभाग ने जम्मू क्षेत्र के कई जिलों में आज दोपहर तक अत्‍यधिक वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की है। लगातार तेज वर्षा के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी यातायात में बाधा आई है।