जम्मू-कश्मीर में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले प्रदेश से चार करोड़ 28 लाख रुपये मूल्य की नकदी और प्रलोभन सामग्रियां जब्त की गई हैं। कानून प्रवर्तक एजेंसियों ने निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाए गए देशव्यापी अभियान के तहत यह कार्रवाई की है।
आकाशवाणी के जम्मू संवाददाता ने बताया है कि जम्मू और कश्मीर में निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में उपलब्ध कराए गए आंकडों के अनुसार प्रदेश से एक करोड 25 लाख की नकदी, तिरसठ लाख मूल्य की चौबीस हजार लीटर शराब, दो करोड पैंतीस लाख रुपये के मादक पदार्थ, पच्चीस हजार 8 सौ रूपए की कीमती धातुएँ और 56 लाख रूपए के मुफ्त उपहार जब्त किए गए हैं।