मई 29, 2024 7:44 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर के दारसू जंगल में फैल रही आग, वायुसेना से मांगी मदद

 

जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू संभाग के उधमपुर जिले में जंगल में भीषण आग फैल गई, जिससे वन्यजीवों सहित वन संसाधनों को व्यापक नुकसान हुआ है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि कल उधमपुर और जम्मू जिलों के बीच दारसू वन क्षेत्र में लगी आग पांच से छह वर्ग किमी में फैल गई है। आग पर काबू पाने के लिए भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टरों की मांग की गई है, क्‍योंकि आग नए क्षेत्रों में फैल रही है।