मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 7, 2024 12:01 अपराह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर: चुनाव विभाग ने आदर्श आचार संहिता के उल्‍लंघन की नौ प्राथमिकी दर्ज कराई

जम्‍मू-कश्‍मीर में चुनाव विभाग ने आदर्श आचार संहिता के उल्‍लंघन की 9 प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। पांच सरकारी कर्मचारियों को राजनीतिक गतिविधियों में हिस्‍सा लेने के लिए निलम्बित किया गया है। आदर्श आचार संहिता के उल्‍लंघन के 48 मामलों में जांच शुरू की गई है और ऐसे 23 मामलों में चेतावनी भी दी गई है।

 

जम्‍मू कश्‍मीर के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के हवाले से बताया गया है कि केन्‍द्रशासित प्रदेश में आचार संहिता के उल्‍लंघन से जुडे़ 175 मामले सामने आये हैं। इनमें से 96 मामले राजनीतिक दलों के खिलाफ, 53 सरकारी कर्मचारियों, दो मीडिया कर्मियों और 24 मामले अन्‍य लोगों के खिलाफ मिले हैं।