जम्मू-कश्मीर में चुनाव कर्मी आज श्रीनगर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए। कल होने वाले चौथे चरण के मतदान के लिए सभी चुनाव कर्मियों को ई.वी.एम. के साथ पांच जिलों श्रीनगर, शोपियां, पुलवामा, बडगाम और गंदरबल में बनाए गए 18 केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है। चौथे चरण के मतदान के लिए दो हजार एक सौ पैंतीस मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
श्रीनगर सीट पर मतदान कल सुबह सात बजे से शुरू होगा और शाम छह बजे तक चलेगा।
चौथे चरण में 17 लाख 47 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस सीट के सभी मतदान केंद्रों पर सी.सी.टी.वी. कैमरों के द्वारा लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी।