जम्मू-कश्मीर में, चार साल के अंतराल के बाद ऐतिहासिक द्विवार्षिक ‘दरबार स्थानांतरण’ फिर शुरू हो गया है। श्रीनगर में पाँच-दिवसीय सप्ताह वाले कार्यालय कल निर्धारित समय के बाद बंद रहे, जबकि छह-दिवसीय सप्ताह वाले कार्यालय आज बंद रहेंगे।
जम्मू में सोमवार को सभी कार्यालय फिर से खुलेंगे। जम्मू-कश्मीर सड़क परिवहन निगम ने आज और कल कर्मचारियों की आवाजाही के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है। पूर्ण दरबार स्थानांतरण के तहत, मुख्यमंत्री सचिवालय और अन्य प्रमुख विभागों सहित 39 कार्यालय पूरी तरह से जम्मू स्थानांतरित हो जाएँगे, जबकि 47 विभाग सीमित क्षमता में स्थानांतरित होंगे।
147 वर्ष पहले डोगरा महाराजा द्वारा रणनीतिक और जलवायु कारणों से शुरू किए गए दरबार स्थानांतरण को 2021 में सालाना 200 करोड़ रुपये बचाने के लिए रद्द कर दिया गया था। इस बीच, सरकार ने मंत्रियों और प्रशासनिक सचिवों की सूची जारी कर दी है जो इस महीने श्रीनगर सचिवालय में उपलब्ध रहेंगे। जम्मू में आवास की कमी वाले कश्मीर स्थित कर्मचारियों को पाँच दिनों का विशेष आकस्मिक अवकाश दिया जाएगा।