मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 10, 2024 8:02 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले को लेकर हालात की जानकारी ली

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तेरयाथ गांव के नजदीक कल शाम आतंकवादी हमले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में दस लोगों की मौत हो गई और अन्य 33 लोग घायल हो गए। बस कटरा के पास शिवखोड़ी गुफा तीर्थ स्थल से कटरा जा रही थी। रियासी जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने बताया कि इस घटना में बस ड्राइवर को गोली लग गई जिससे उसने बस पर नियंत्रण खो दिया। घायलों को तेरयाथ, रियासी और जम्मू के अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्‍होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुआ आतंकवादी हमला मानवता के प्रति अपराध है और इसकी कड़े शब्‍दों में निंदा होनी चाहिए। राष्ट्रपति ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है और कहा है कि देश पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भी हालात की जानकारी ली है और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को हालात पर लगातार नजर रखने के लिए कहा है तथा घायल यात्रियों को आवश्यक चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने को कहा है।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इस हमले की निंदा की है। उन्‍होंने उपराज्‍यपाल और जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक से बात कर घटना की जानकारी ली। श्री शाह ने कहा कि इस हमले में शामिल लोगों को बख्‍शा नहीं जायेगा।

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हमले की कड़ी निंदा की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला