जम्मू-कश्मीर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए समूचे केन्द्रशासित प्रदेश में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। आकाशवाणी के जम्मू संवाददाता ने बताया कि मुख्य समारोह जम्मू के मौलाना आज़ाद स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जहाँ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समारोह की अध्यक्षता करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे।
सुरक्षा और निगरानी के लिए ड्रोन समेत सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाए गए हैं। संबंधित उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर व्यापक प्रबंध किए जाएं। अति विशिष्ट व्यक्तियों, खण्ड विकास परिषद के अध्यक्षों पंचायत नेताओं और नगर पार्षदों को समारोह में आमंत्रित किया गया है।
उप मुख्यमंत्री सुरेन्द्र चौधरी तथा कैबिनेट मंत्री जाविद अहमद डार, सकीना इट्टू, सतीश शर्मा और जावेद राणा श्रीनगर, बारामूला, अनन्तनाग, कठुआ और उधमपुर जिलों में गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। प्रशासन ने सभी सरकारी भवनों पर रोशनी करने और सभी सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के निर्देश दिए गए हैं।