जम्मू कश्मीर खेल परिषद द्वारा रियल टाइम स्पोर्ट्स के सहयोग से जम्मू मिडनाइट-मैराथन कल रात और आज तडके सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस मैराथन में धावकों ने दो चरणों में हिस्सा लिया। बडी संख्या में धावक फिटनेस, स्पोर्ट्समैनशिप और सामुदायिक भावना का उत्सव मना रहे हैं। हमारे संवााददाता ने बताया है कि आयोजकों के अनुसार मैराथन का उद्देश्य इस क्षेत्र में स्वास्थ्य को बढावा देना, सक्रिय जीवनशैली को प्रोत्साहित करना और खेल-प्रेमियों को एकजुट करना है। इस अवसर पर खेल मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य शारीरिक गतिविधियों में सामूहिक भागीदारी तथा खेलों को बढावा देकर जम्मू को फिट और स्वस्थ बनाना है।
Site Admin | नवम्बर 16, 2025 12:25 अपराह्न
जम्मू कश्मीर खेल परिषद द्वारा जम्मू मिडनाइट-मैराथन का आयोजन