मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 22, 2025 8:29 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल में 17 वर्षीय मोहसिन अली ने जीता पहला स्वर्ण पदक

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल में कल 17 वर्षीय मोहसिन अली ने पहला स्वर्ण पदक जीता। डल झील में शिकारा चलाने वाले मोहसिन ने 1000 मीटर कयाकिंग प्रतियोगिता में 4 मिनट, बारह दशमलव चार-एक सेकंड का समय लेकर ओडिशा और मध्य प्रदेश के प्रतियोगियों को पीछे छोड़ दिया।

 

उत्तर प्रदेश के विशाल कुमार ने पुरुषों की एक हजार मीटर कैनो एकल में चार मिनट, तीस दशमलव पांच- नौ सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता।

 

महिलाओं की 200 मीटर कैनो एकल स्पर्धा में, ओडिशा की रस्मिता साहू ने तिरपन दशमलव पाँच- नौ सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता। वे केरल और मध्य प्रदेश की खिलाड़ियों से मामूली अंतर से आगे रहीं। पहली बार आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने किया। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

तीन दिन की इस प्रतियोगिता में 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 500 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में नौकायन, कैनोइंग, कयाकिंग में पदक दिये जाएंगे, वहीं शिकारा स्प्रिंट, ड्रैगन बोट रेस और वाटर स्कीइंग प्रदर्शन स्पर्द्धाओं के रूप में आयोजित होंगे।