जनवरी 2, 2025 6:21 अपराह्न

printer

जम्‍मू कश्‍मीर को राज्‍य का दर्जा वापस मिलना चाहिए- जम्‍मू – कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला

जम्‍मू – कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने आज जम्‍मू कश्‍मीर को जल्‍द से जल्‍द पूर्ण राज्‍य का दर्जा बहाल करने का आहवान किया। उन्‍होंने कहा कि क्षेत्र में नई आरक्षण नीति से ज्‍यादा जरूरी नौकरी, भूमि और संसाधनों को सुरक्षित करना है।

    मुख्‍यमंत्री का पद संभालने के बाद श्रीनगर में श्री अब्‍दुल्‍ला ने अपने पहले संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि सबसे पहले जम्‍मू कश्‍मीर को राज्‍य का दर्जा वापस मिलना चाहिए।

    नई आरक्षण नीति पर उन्‍होंने कहा कि इस मुद्दे पर मंत्रिमंडल की एक उपसमिति का गठन किया गया है और इसे निर्धारित समय पर सुलझा लिया जाएगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला