जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले में शुक्रू केलर जंगल इलाके में आज सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वी. के. बिरदी ने आकाशवाणी समाचार, श्रीनगर को बताया कि मारे गए आतंकवादी लश्कर ए तैयबा या टीआरएफ गुट के हो सकते हैं। इनकी पहचान की जा रही है।
इससे पहले पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने इस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर तलाशी अभियान और घेराबंदी शुरू की। इस अभियान के दौरान आतंकवादियों की ओर से भारी गोलीबारी के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। यह अभियान जारी है।