मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 28, 2024 8:30 अपराह्न | Assembly Elections in Haryana & Jammu and Kashmir

printer

जम्‍मू कश्‍मीर के लोग अपने बच्‍चों के बेहतर भविष्‍य के लिए शांति चाहते हैं- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी   

 

 

राजनीतिक दलों ने जम्‍मू कश्‍मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम तथा हरियाणा में एक ही चरण में होने वाले चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज कर दिया है।

    भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज जम्‍मू और हरियाणा में जनसभाओं को संबोधित किया।

    उन्‍होंने जम्‍मू में कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर के लोग अपने बच्‍चों के बेहतर भविष्‍य के लिए शांति चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि पिछले दो चरण में भारी वोटिंग इसका सबूत है। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने उन लोगों का कभी सम्‍मान नहीं किया, जिन्‍होंने देश के लिए बलिदान दिया। उन्‍होंने कहा कि यह वही कांग्रेस है, जिसने सेना के परिवारों के लिए एक रैंक, एक पेंशन चार दशक तक रोके रखी। श्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 में सरकार का गठन करने के बाद उन्‍होंने यह पेंशन लागू की। उन्‍होंने कहा कि अभी तक सेना के परिवारों को एक लाख बीस हजार करोड़ रूपये से अधिक राशि मिल चुकी है।

    प्रधानमंत्री ने हरियाणा के हिसार में जन-आशीर्वाद रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जिस राज्‍य में कांग्रेस सत्‍ता में होती है, वहां स्थिरता नहीं होती। कांग्रेस झूठे वायदे करती है और चुनाव के बाद उन्‍हें भूल जाती है। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस को वोट के सिवा और कुछ नहीं दिखता, जबकि भारतीय जनता पार्टी वंचितों का सहयोग करती है और उनके सपनों को पंख लगाती है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा किसानों की समस्‍याओं का समाधान करती है, जबकि कांग्रेस के लिए किसान केवल एक वोट बैंक हैं। नियंत्रण रेखा के पार 2016 में इसी दिन सेना की सर्जिकल स्‍ट्राइक का उल्‍लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने भारतीय सुरक्षा बलों से सबूत मांगकर उनकी विश्‍वसनीयता पर सवाल उठाया था।

    भाजपा नेता और केन्‍द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने हरियाणा में इसलिए हाथ नहीं मिलाया है, क्‍योंकि उन्‍हें राज्‍य में हार का डर है। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए पांच अक्‍टूबर को मतदान होगा।

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जम्‍मू के बिश्‍नाह में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्‍होंने उपराज्‍यपाल पर बाहरी लोगों के लिए काम करने का आरोप लगाया और कहा कि वह जम्‍मू कश्‍मीर के लोगों के लिए नहीं है। उन्‍होंने कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर से निकाला हुआ बालू बाहर भेज दिया जाता है और केन्‍द्रशासित क्षेत्र के आम आदमी को यह महंगा मिलता है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि राज्‍य में बाहरी कंपनियों को लाकर छोटे उद्योगों को नष्‍ट किया जा रहा है। 

    पूर्व मुख्‍यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्‍यक्ष गुलाम नबी आजाद ने अनुच्‍छेद 370 के मुद्दे पर नेशनल कान्‍फ्रेंस और कांग्रेस पर निशाना साधा। राज्‍य की 40 विधानसभा सीटों पर अंतिम चरण में पहली अक्‍टूबर को मतदान होगा।